Aloe Vera Benefits – एलोवेरा और इसके असरदार फायदे के बारे में जानते है l वैसे ज्यादातर एलोवेरा को तो सभी लोग जानते ही होंगे l लेकिन यह कितना असरदार और किन किन चीजो के लिए इसका इस्तमाल क्या जाता है l और केसे शायद यह कुछ लोग ही जानते है l तो चलिए जानते है अलोवेरा क्या है और इसे केसे सामान्य बिमारियों के लिए इस्तमाल करें l
देखा जाए तो एलोवेरा एक तरह का चमत्कारी पोधा है इसके पत्तों के जेल में कई तरह के विटामिन्स पाएं जाते है जेसे Vitamin A, B1, B2, B3, B6, C, E और इसके अलावा Folic Acid आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं l और Aloe Vera के रस में पाए जाने वाले खनिज जैसे – तांबा, लौह, सोडियम, केल्शियम, जिंक, पोटेशियम, क्रोमियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज यह आपके स्वास्थ के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है l
एलोवेरा आपकी सामान्य बिमारियों को जड़ से मिटाने के अलावा कई बड़ी या जानलेवा बीमरियों से भी लड़ने की ताकत रखता है l Heath Experts Aloe Vera को Nature की सबसे Effective जड़ी बूटी मानते है l इसके उपयोग को बहुत ही सुरक्षित माना जाता है l
एलोवेरा जैल त्वचा के लिए – Aloe Vera Gel for Glowing Skin
अगर आप Aloe Vera Gel को चेहरे पर इस्तमाल करते है तो आपका चेहरा एकदम खिलने लगेगा इसके इस्तेमाल से आपकी खूबसूरती और निखारने लगेगी l इसके अलावा यह आपकी त्वचा पर धुप से होने वाले नुकसान धुप की कलिना, जले हुए निशान, इन्फेक्शन एलर्जी और भी कई तरह की आपकी त्वचा सबंधित परेशानियों को इसकी मदद से ठीक किया जा सकता है l
यह भी पढ़ें – जाने स्किन पिगमेंटेशन के कारण और उसे दूर करने के उपाय – Pigmentation on Face in Hindi
एलोवेरा जैल मुहासों के लिए – Aloe Vera Gel for Pimples
चेहरे पर मुहासे निलकना आम बात है l पर इसकी वजह से आपका चेहरा ख़राब दिखता है और Face Oily रहता है यह समस्या आम तोर से व्यस्को में देखने को ज्यादा मिलती है l अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते है तो चेहरे पर कम से कम दिन में दो बार एलोवेरा जैल ( Aloe Vera Gel ) लगायें l
इसका नियमित रूप से इस्तमाल करने से आपको चेहरे से मुहांसों (Pimple), तैलीय (Oily Face) की समस्याओं से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही आपके चेहरे की स्किन को खुबसूरत और साफ करके निखार लाता है l
यह भी पढ़ें – नीम फेस पैक और हेयर मास्क: घर पर ही बनाएं और पाएं प्राकृतिक सुंदरता – Neem Face Pack and Hair Mask
एलोवेरा जैल बालों के लिए – Aloe Vera Gel for Hair
आज कल बालों की समस्या भी बहुत ज्यादा देखने मैं आती है l जैसे बलों का गिरना (Hair Fall), रूसी (Dandruff), न समस्याओं से निजात पाने के लिए एलोवेरा जैल ( Aloe Vera Gel ) का इस्तेमाल करें l एलोवेरा यह एक बहुत ही अच्छा मॉइस्चराइजर है बालों के लिए, इससे आपके बाल घने, मुलायम और खुबसूरत हो जाते है l
यह बालों को बढ़ाने और बालों का पीएच संतुलन बनायें रखने में भी काफी मददगार होता है l इसका इस्तेमाल करके आप बालों में होने वाली कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते है l
बालों की परेशानियो के लिए एलोवेरा जेल ( Aloe Vera Gel ) को इस्तेमाल करने का तरीका इस तरह है l एलोवेरा की दो पत्तियां लेनी है और चम्मच की सहायता से जैल निकाल लें l अब इसमें लगभग आधे निम्बू का रस मिलाकर अच्छे से फेट लें l
इसके बाद बालों को थोड़ा गिला/नम करलें फिर इस मिक्स को अपनी उँगलियों की मदद से बालों और सिर में अच्छी तरह लगायें l फिर एक गर्म तोलिया लेकर 15-20 के लिए अपने बालों को कवर करलें l
इसके बाद गुनगुने पानी और शैम्पू से बालों को धो लें l इस हर हफ्ते या दो हफ्ते में जरुर इस्तमाल करें इससे आपके बालों को कई Benefits मिलेंगे l
यह भी पढ़ें – हेयर स्पा के फायदे और इसे घर पर करने के सरल उपाय – Hair Spa Benefits in Hindi
एलोवेरा जैल मसूड़ों के लिए – Aloe Vera Gel for Healthy Gums
अगर आप मसूड़ों की समस्यों से ग्रस्त है तो आपके लिए एलोवेरा अपनी Natural Anti-bacterial और Anti-microbial गुड़ों की वजह से मसूड़ों और मुंह के लिए बहुत फायदेमंद है l जैसा की हम बता चुके है यह कई तरह के Vitamins और Mineral से भरपूर है l
जिससे आपके मुह में होने वाली समस्याएँ जैसे मसूड़ों से खून आना, मुह के छाले, मुह से बदबू आना मसूड़े कमजोर होना आदि से छुटकारा दिलाने में मदद करते है l
Aloe Vera Gel एलोवेरा जैल मुंह में होने वाली सभी समस्याओं को खत्म करके आपके मुंह और सांसो को तरोताजा और आपके मसूड़ों को मजबूत बनाता है l ताजा एलोवेरा जैल लेकर अपने मसूड़ों पे हलके हाथ से मालिश करें l
इसके आलावा आप एलोवेरा के पावडर को ब्रश पर लगाकर भी इस्तमाल कर सकते है l ब्रश करने या इसे इस्तमाल करने के बाद आप कुछ ही देर मैं अपने मुह को तरोताजा और फ्रेश महसूस करेगें l इसके आलावा एलोवेरा के रस का इस्तमाल रोज़ करने से भी दांत और मसूड़े मजबूत और स्वस्थ होते है l
यह भी पढ़ें – आपके दांत मोतियों जैसे चमकने लगेगें जाने 5 आसान टिप्स
एलोवेरा जूस के फायदे – Aloe Vera Juice Benefits (Aloe Vera Benefits)
एलोवेरा रस कब्ज के लिए – Aloe Vera Juice for Constipation
अगर आप कब्ज से के शिकार है तो यह बहुत ही बड़ी परेशानी है l कब्ज होने से कई समस्याएँ और तकलीफ होती है l और इसकी वजह से कई बार आपका दिन खराब हो जाता है l अगर आप एलोवेरा के इस्तेमाल करते है तो आप इस समस्यां से निजात पा सकते है l
इसके रस में फाइबर अधिक मात्रा में होता है जो आपके पाचन (Digestion) और मल-त्याग (Bowel Evacuation) के लिए बहुत ही जरुरी है l यह एक Natural Laxative भी है इसलिए Aloe Vera का रस कब्ज के इलाज के लिए उपयोग में लाया जा सकता है l
आप कब्ज महसूस कर रहे हैं तो दौ औंस एलोवेरा का जूस पियें कुछ ही घंटो के अन्दर आपको इसका पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा l
एलोवेरा जूस वजन घटाने के लिए – Aloe Vera Juice for Weight Loss
Aloe Vera Juice एलोवेरा जूस का रोज़ इस्तमाल करने से आपको कई शरीरिक फायदे होतें हैं l एलोवेरा वजन कम करने मैं भी बहुत सहायक होता है l एलोवेरा के रस का नियमित इस्तमाल करने से यह आपके वजन को कम करने मैं बहुत ही मदद करता है l
यह एक रेचक (Laxative) के रूप में काम करके हमारी पाचन क्रिया (Digestion process) ठीक करता हैं l जिससे हमें खाना Digest करने में आसानी होती है जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी l एलोवेरा जूस पीने से शारीर में ताजगी स्फूर्ति आती है l
एलोवेरा जूस दर्द और सूजन के लिए – Aloe Vera Juice for Inflammation
एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद ओषधि है l यह आपके जोड़ों के सूजन और गठिया के दर्द को कम करने के लिए भी बहुत ही मददगार है l एलोवेरा जूस ( Aloe Vera Juice ) को सिर्फ दो हफ्ते नियमित इस्तमाल करने से शरीर में होने वाले सूजन और दर्द से काफी हद तक कमी महसूस की जा सकती है l यह Ulcerative colitis का भी एक सफल इलाज माना जाता है l
एलोवेरा जूस शुगर (मधुमेह) के लिए – Aloe Vera Juice for Diabetes
आज देखा जाये तो शुगर एक आम बीमारी हो गई है यह बीमारी हर उम्र के व्यक्तियों में देखने को मिलती है l वेसे शुगर का कोई परमानेंट इलाज नहीं है यानि की इसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है l लेकिन इसे कंट्रोल किया जा सकता है l एलोवेरा Diabetes के मरीजो के लिए बहुत ही फायदेमंद है l
Aloe Vera Juice एलोवेरा जूस कम से कम टीन महीनो तक पिएँ फिर देखें इससे होने वाले फायदे यह आपकी डायबिटीज को कंट्रोल तो करता ही है साथ ही Diabetes से शरीर के अंगो (लीवर, किडनी अदि) को होने वाले नुकशान से भी बचाता है l
एलोवेरा कोलेस्ट्रोल के लिए – Aloe Vera for Cholesterol
गलत खान पान की वजह से कई बार cholesterol बढ़ जाता है बढ़े हुए cholesterol की वजह से काफी परेशानी भी होती है l एलोवेरा बड़े हुए कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने में भी काफी मददगार होता है l
आप इसकी मदद से Bad cholesterol को कम कर सकते है l इससे आपके Bad cholesterol की मात्रा को बढ़ने से 30% तक कम किया जा सकता है l एलोवेरा की सही खुराक के लिए डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलह जरुर लें l
एलोवेरा जूस इम्यून सिस्टम के लिए – Aloe Vera Juice for Immune System
एलोवेरा ( Aloe Vera Benefits ) बहुत ही ताकतवर Anti-oxidant है जो आपके Immune system को मजबूत करता है और शरीर को बीमरियों से लड़ने की ताकत देता है l एलोवेरा जूस पियें और अपने शरीर को कई बिमारियों और बैक्टीरियल व वायरल सक्रमण से बचाएँ l
यह भी पढ़ें – जानें कैसे रखें खुद को फिट और तंदुरुस्त – Well Health Tips in Hindi
एलोवेरा से होने वाले नुकसान – Aloe Vera Side Effects
Aloe Vera Benefits – वेसे एलोवेरा जैल का इस्मातेल सुरक्षित माना जाता है मगर लेटेक्स से निकले गए असंसाधिक एलोवेरा जूस आपको नुकशान भी पंहुचा सकता है l जिससे आपके स्वास्थ को भारी नुकशान हो सकता है l
एलोवेरा रस में एक Anthraquinone नाम की चीज होती है जो Laxative है और और यह अधिक मात्रा में इस्तेमाल किये जाने पर आप एंठन, निर्जलीकरण एवं दस्त का शिकार हो सकते है l
एलोवेरा जूस इस्तमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लें खास करके जब आप किसी तरह का इलाज करा रहे हो या कोई रेगुलर दवाई लेते हो l क्योंकि एलोवेरा जूस को कुछ दवाइयों के साथ लेने से कुछ रिएक्शन हो सकते हैं l
गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को एलोवेरा जूस नहीं पीना चाहिए l गर्भवती महिलाओं के गरभाशय के संकुचन से गर्भपात और जन्म दोष हो सकते है l इसमें Anthraquinone दस्त की वजह बन सकता है l
इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी एलोवेरा जूस का इस्तमाल नहीं करें l और 12 से कम उम्र के बच्चो को भी नहीं देना चाहिए यह इनके लिए असुरक्षित हो सकता है l
एलोवेरा जूस की वजह से शरीर में एड्रेनालाईन मात्रा ज्यादा हो सकती है l जो दिल (ह्रदय रोग) के मरीजो के लिए खतरनाक हो सकती है l इसकी वजह से आपके शरीर मैं पोटेशियम की मात्रा भी कम हो सकती है l
जिससे आपके दिल की धड़कने कम या ज्यादा हो सकती है और कमजोरी भी आ सकती है और माँसपेशियाँ नर्म पढ़ सकती है l बुजुर्गो और बच्चो को इसे इस्मातेल नहीं करना चाहिए l