आपके दांत मोतियों जैसे चमकने लगेगें जाने 5 आसान टिप्स

Easy Home Remedies for White Teeth in Hindi

Easy Home Remedies for White Teeth in Hindi – आपकी खूबसूरत बिखरी मुस्कान में चार चाँद लगाते हैं आपके मोतियों जैसे चमकते दांत। मगर दांतों का पीलापन, कमजोर तथा गंदे दांत इस खूबसूरती को खराब कर देते हैं। आजकल चमकदार और खूबसूरत दांत पाने की चाहत में लोग केमिकल वाले उत्पादों पर बहुत खर्चा कर देते हैं, लेकिन फिर भी पीलेपन का सामना करना पड़ता है।

आज हम आप को बताने जा रहे हैं दांतों को को खुबसूरत और मोतियों जैसे चमकदार बनाने और उन्हें सुरक्षित रखने के साथ दांतों की सफाई के आसान और बेहतरीन तरीके ।

1. बेकिंग सोडा – Baking Soda

हर किचन में आमतौर पर पाया जाने वाला बेकिंग सोडा दांतों को चमकाने में बहुत मददगार होता है। बेकिंग सोडा से दांत चमकाने के लिए, एक कटोरी में थोड़े से पानी के साथ सोडा मिलाएं। लगभग एक मटर के दाने जितना पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे ब्रश पर लगाएं और दांत साफ करें। ब्रश करने के तुरंत बाद ही आपको दांतों में फर्क दिखाई देने लगेगा।

Easy Home Remedies for White Teeth in Hindi
Easy Home Remedies for White Teeth in Hindi

2. नींबू – Lemon

नींबू दांतों का पीलापन और उन पर जमे प्लाक को हटाने में बेहद असरदार होता है। जिस तरह यह त्वचा को जवां और दमकता बनाएं रखता है, उसी तरह यह दांतों को सुंदर बनाने के लिए भी बहुत फायदेमंद है। अगर आपने इस्तेमाल किया हुआ नींबू हो, तो इसकी मदद से अपने दांत रगड़ लें, या फिर इसका रस निकालकर उंगलियों की सहायता से दांतों पर लगाएं। इसके बाद सोडा की मदद से दांतों को 2 मिनट तक साफ करें।

3. नारियाल तेल – Coconut Oil

नारियल तेल बालों और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। दांतों की देखभाल में भी इसका उपयोग करना बहुत प्रभावी होता है, क्योंकि यह दांतों को सफेद और चमकदार बनाता है। आपको सिर्फ 1 चमच्च नारियल तेल की आवश्यकता होती है। इसे दांतों पर लगाकर लगभग 10 मिनट तक मालिश करें। इसके बाद, रोज की तरह दांतों की ब्रशिंग और फ्लॉसिंग करें। कुछ ही दिनों में आपके दांत सुन्दर और जगमगाते हुए दिखाई देंगे ।

Easy Home Remedies for White Teeth in Hindi
Easy Home Remedies for White Teeth in Hindi

4. सेब का सिरका – Apple Cider Vinegar

एप्पल साइडर विनेगर दांतों को चमकाने के लिए बहुत मददगार होता है । इसे इस्तेमाल करने के लिए 1 से 2 चम्मच सेब का सिरका एक कप पानी में डाल लें । दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इससे कुल्ला करें । 30 से 60 सेकेंड तक कुल्ला करें तथा इसके बाद सादे पानी से मुंह साफ लें ।

5. फल – Fruits

फल सिर्फ एनर्जी लेवल बरकरार रखने में ही कारगर नहीं होते हैं, बल्कि यह दांतों को साफ रखने का भी अच्छा तरीका है। संतरा, सेब, नाशपाती, स्ट्रॉबेरी और पाइनएप्पल जैसे फलों का इस्तेमाल दांतों पर लगे प्लाक की परत को हटाने में मदद करता है, जिससे दांत चमकदार दिखते हैं। खासकर पाइनएप्पल और स्ट्रॉबेरी दांतों को चमकदार बनाने में बहुत कारगर होते हैं।

आपके दांत चमकदार और स्वस्थ रहेंगे – Easy Home Remedies for White Teeth in Hindi

इन 5 तरीको की सहायता से आप अपने दांतों को चमकदार और मजबूत बना सकते है l तथा अपने चेहरे की खूबसूरती में चार चाँद लग सकते है l

All Images By – Freepik

Sharing is Caring:
Disclaimer इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है, हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी LifeisButterfly.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन हैं कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हमारा उद्देश्य केवल आपको जानकारी प्रदान करना है।

Nikhat Bee

लाइफ इज बटरफ्लाई - स्वास्थ्य, सौंदर्य और लाइफस्टाइल ब्लॉग की दुनिया में आपका स्वागत है! मैं हूँ निकहत बी। यहां हम आपको स्वस्थ जीवनशैली, खूबसूरती और बेहतर लाइफस्टाइल के लिए उपयोगी और आसान टिप्स देंगे। स्वस्थ और सुंदर दिखने के साथ-साथ अपने जीवन को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरियन ब्यूटी टिप्स: जानें कैसे पाएं स्वस्थ और चमकदार त्वचा - Korean Beauty Tips in Hindi

Mon Jul 15 , 2024
Korean Beauty Tips in Hindi – कोरियन ब्यूटी ने पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। इसके अनोखे और प्रभावी उपायों ने कई लोगों को आकर्षित किया है। कोरियन ब्यूटी टिप्स को अपनाकर आप भी अपनी त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बना सकते हैं। 1. डबल क्लींजिंग करें – […]
Korean Glowing Skin - Korean Beauty Tips in Hindi

You May Like

Author

Nikhat Bee

लाइफ इज बटरफ्लाई - स्वास्थ्य, सौंदर्य और लाइफस्टाइल ब्लॉग की दुनिया में आपका स्वागत है! मैं हूँ निकहत बी। यहां हम आपको स्वस्थ जीवनशैली, खूबसूरती और बेहतर लाइफस्टाइल के लिए उपयोगी और आसान टिप्स देंगे। स्वस्थ और सुंदर दिखने के साथ-साथ अपने जीवन को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें।

Quick Links